18 नवंबर से होगा सप्रेम दिवस का चार दिवसीय कार्यक्रम





आजमगढ़। कला, साहित्य, संगीत, शिक्षा व सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने वाली संस्था सप्रेम संस्थान के तत्त्वावधान में सप्रेम दिवस का चार दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का ऑनलाइन आयोजन 18 से 21 नवम्बर तक किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से चित्रकार, संगीतकार, कवि, साहित्यकार व आम जन पहुंचेंगे। सप्रेम संस्थान के आयोजक सदस्य व चित्रकार भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि यह आयोजन वरिष्ठ प्रवक्ता व निरंकारी सन्त प्रेम नारायण लाल की 5वीं स्मृति पर किया जा रहा है। इस चार दिवसीय आयोजन के अंतर्गत कुल 5 कार्यक्रम होंगे। इसका शुभारम्भ गुरुवार की शाम एक चित्रकला शिविर से होगा। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ चित्रकार, कला समीक्षक व इतिहासकार अखिलेश निगम होंगे। काव्य-गोष्ठी का आयोजन 19 नवम्बर की शाम को होगा, जिसमें कई प्रदेशों से करीब 25 कवि हिस्सा लेंगे। उसकी अगली शाम को देश भर से 8 कलाकार हिस्सा लेंगे। रविवार को निरंकारी सत्संग का भी आयोजन होगा। अध्यक्ष डॉ. पुष्पेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि सभी आयोजन ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पान खाने को लेकर हुआ विवाद, इतनी बढ़ी बात कि मनबढ़ ने युवक के पेट में मारा चाकू, मुकदमा दर्ज
अंतर्राष्ट्रीय पहलवान का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, क्षेत्र में शोक की लहर >>