दाखिल खारिज होने के बावजूद पूर्व मालिक ने किया अवैध कब्जा, खाली कराने को दौड़ रही सेतु निगम की महिला कर्मी
सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 5 प्रार्थना पत्र आए, लेकिन किसी का भी समाधान मौके पर न हो सका। इसी क्रम में नगर के वार्ड 15 निवासिनी सेतु निगम की महिला कर्मचारी ने थाना दिवस में पत्र देकर अपनी जमीन को अवैध कब्जेदारों के चंगुल से मुक्त करने की गुहार लगाई है। इसके अलावा उन्होंने लेखपाल धीरेंद्र सिंह से भी अपनी फरियाद सुनाई, जिस पर उन्होंने नापी करने का आश्वासन दिया। मूलतः जौनपुर निवासिनी सुरसती देवी को पति मिट्ठू लाल निषाद के निधन के बाद सेतु निगम में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी मिल गई। जिसके बाद से ही वो सैदपुर में कार्यरत हैं और वार्ड 15 में अपने पुत्र व एक मानसिक व शारीरिक रूप से पूर्ण दिव्यांग बेटी के साथ रहती हैं। सुरसती ने पत्र देकर बताया कि 4 साल पूर्व 2017 में उन्होंने कस्बा निवासी बुल्लर से उनकी एक बिस्वा जमीन खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री उनके नाम से हो गई। समय बीतने के साथ ही उनके नाम से दाखिल खारिज भी हो गया और 2020 में नामांतरण की कार्यवाही पूर्ण होते हुए इंतखाब व खतौनी में भी दर्ज हो चुका है। कहा कि अब जब हम अपनी जमीन पर निर्माण कराना चाह रहे हैं तो जमीन बेचने वाले बुल्लर व उनके पुत्र बबलू निर्माण नहीं कराने दे रहे हैं। कहा कि एक साल में अब वो सेवानिवृत्त होने वाली हैं और उनके पास रहने के लिए कोई छत नहीं है। ऐसे में उन्होंने जमीन पर उनका कब्जा कराने की गुहार लगाई है।