नशा मुक्ति के लिए स्कूल में बच्चों को किया जागरूक, अभिभावकों को नशे से दूर करने के बताए गुर





जखनियां। क्षेत्र के कौला जखनियां स्थित प्राथमिक विद्यालय पर नशा मुक्त समाज अभियान कौशल के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों को नशे से होने वाली भयानक बीमारियों के बारे में प्रदीप कुमार ने बच्चों को जागरूक किया। बताया कि नशे की चपेट में आने से मानव जीवन बेकार हो जाता है। लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। बताया कि नशे से जाने-अनजाने में स्वास्थ्य बिगड़ने से तमाम प्रकार की जानलेवा बीमारियों के भी जाल में व्यक्ति आ जाता है और अपनी कच्ची गृहस्थी को छोड़कर असमय काल कवलित हो जाता है। शिक्षकों ने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव व उससे अभिभावकों को बचाने व दूर रहने के टिप्स भी दिए। कहा कि वो घर के साथ ही पड़ोस में भी लोगों को इसके लिए जागरूक करें। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सरिता, अमित कुमार, मोनू पासी, संदीप रावत आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आवंला वृक्ष की पूजा से मिलता है अखंड सौभाग्य, सेवन से मिलती है अखंड सुंदरता व यौवन : महामंडलेश्वर
कृष्ण सुदामा इंस्टीट्यूशंस के डॉ. विजय यादव ने की पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात, रिसर्च को लेकर हुई बातचीत >>