गरीबों के बीच दीप, तेल व बाती वितरित करने पहुंची सामाजिक संस्था, भाजपा नेता ने मुसहर बस्ती में मनाई दीवाली


सैदपुर। दीपावली का पर्व पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सामाजिक संस्था युवा शक्ति संघ ने लगातार 7वें साल क्षेत्र के गरीब व बांसफोर बस्तियों में जाकर उनके साथ दीवाली मनाई। संघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने सभी की झुग्गियों में दीपक, तेल व बाती वितरित किए। कहा कि हर तरफ रोशनी के बीच किसी के घर में धन के अभाव में अंधेरा न रह जाए, हम इसी का प्रयास करते हैं। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, शमशेर सिंह, पवन यादव, राहुल यादव, अभिषेक साहा, सतेंद्र यादव, नितेश कुमार आदि रहे।
इसी क्रम में नंदगंज में भाजपा नेता मयंक जायसवाल ने मुसहर बस्ती में जाकर बच्चों में मिष्ठान व पटाखे वितरित किए। कहा कि ये खुशी व रोशनी का पर्व है। इसे हम सबको मिलकर मनाना चाहिये। मुसहर बस्ती में बसे ये परिवार संसाधनों के अभाव में त्योहार की खुशियां नहीं मना पाते। ऐसे अवसर पर इन परिवारों में बच्चों व बुजुर्गो के साथ कुछ समय बिताना और खुशियां बांटना मानवीय कार्य होगा।
