घर में गिरे ‘रॉकेट’ ने जलाकर राख किया कई बोरी अनाज





भीमापार। क्षेत्र के जगदीशपुर में दीवाली की देररात पटाखे से लगी आग ने कई बोरी अनाज समेत अन्य घरेलू सामानों को जलाकर राख कर दिया। किसी तरह से पीड़ित ने आग पर काबू पाया। दीवाली की रात किसी ने राकेट बम जलाया, जो उड़कर सीधे गांव निवासी गुड्डू सिंह के घर के बरामदे में गिरा। वहां रखी गई अनाज की बोरियों में आग लग गई। जिसके चलते कई बोरी गेहूं, चावल समेत तिरपाल, चौकी आदि जलकर राख हो गए। दूसरे तल पर सो रहे दंपति को जब धुआं दिखा, तब जाकर उन्हें आग का पता चला, लेकिन तब तक सब जल चुका था। किसी तरह उन्होंने आग पर काबू पाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुकान से मोबाइल उड़ाने वाला नाबालिग गिरफ्तार
गरीबों के बीच दीप, तेल व बाती वितरित करने पहुंची सामाजिक संस्था, भाजपा नेता ने मुसहर बस्ती में मनाई दीवाली >>