दीपावली के पूर्व बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जीबी इंटरनेशनल स्कूल में जमीन पर उतरा इंद्रधनुष


सैदपुर। दीपावली के पूर्व धनतेरस के दिन मंगलवार को क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में रंगोली व बुलेटिन बोर्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बेहद आकर्षक रंगोलियां व बुलेटिन बोर्ड बनाकर लोगों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने शालू मौर्य की टीम को प्रथम, जीनत की टीम को द्वितीय, बुलेटिन बोर्ड मेकिंग में अभिषेक की टीम को प्रथम व शिवांगी सिंह की टीम को द्वितीय स्थान पर चुना। जिसके बाद बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने कहा कि बच्चों के अंदर ऐसी प्रतियोगिताओं से पढ़ाई के अलावा कुछ क्रिएटिव करने का जज्बा पैदा होता है। इस मौके पर निदेशक प्रियंका बरनवाल, प्रधानाचार्य एके बरतरिया आदि रहे।

