नवागत एसडीएम ने अधिवक्ताओं संग की बैठक, जानी समस्याएं


सैदपुर। नवागत उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को नगर स्थित तहसील सभागार में अधिवक्ताओं संग बैठक की और कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत हुए। अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याएं बताईं, जिसे उन्होंने दूर करने का भरोसा दिया। इसके अलावा सभी से बातचीत कर परिचय लिया। इस मौके पर अध्यक्ष रमेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, अरविंद सिंह, अरूण यादव, पंकज सिंह, मनीष तिवारी, आलोक पाठक, केदारनाथ पाल, राजेंद्र यादव आदि रहे।