गांजे की तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार, 4 किग्रा गांजा बरामद



सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। कोतवाल तेजबहादुर सिंह एसआई डीके ओझा के साथ चेकिंग कर रहे थे। सूचना के आधार पर वो औड़िहार रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे तो कुछ ही देर में बाइक से काला बैग लेकर एक अधेड़ उधर से गुजरा। रोकने पर वो भागने लगा तो सिपाहियों ने दौड़ाकर धर दबोचा और थाने लाए। तलाशी में बैग के अंदर से 4.2 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। उसने अपना नाम जौनपुर के चंदवक स्थित सतमिसरा निवासी राजेश चौहान पुत्र छेदी चौहान बताया। बताया कि वो गांजे की तस्करी करता है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में कोतवाल के अलावा एसआई डीके ओझा, कां. अमित रंजन, विनोद सिंह, दिलीप सिंह आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज