वेद इंटरनेशनल स्कूल की उपलब्धि, पहली बार सैदपुर में हुई पीसीएस की परीक्षा, सख्ती ऐसी कि 272 व 276 ने छोड़ी परीक्षा


सैदपुर। सैदपुर तहसील क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल ने फिर से अपना परचम लहराया है। स्कूल में समेत क्षेत्र में आयोग द्वारा पहली बार पीसीएस की प्रतिष्ठित परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा में सख्ती व नकलविहीन परीक्षा के लिए मशहूर वेद इंटरनेशनल स्कूल में दोनों पालियों में कुल 840 में से 548 ने परीक्षा छोड़ दी। दो पालियों में हुई परीक्षा में दिखी सख्ती के चलते सैकड़ों ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक पहली पाली में सामान्य अध्ययन की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें कुल पंजीकृत 480 में से 272 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा छोड़ दी। सिर्फ 208 ही परीक्षा देने आए। वहीं दूसरी पाली में भी पंजीकृत 480 में से 276 अनुपस्थित हो गए और सिर्फ 204 ने ही परीक्षा दी। बताया कि जिन्होंने पहली पाली में परीक्षा दी, दूसरी पाली में भी उन्हीं को परीक्षा देनी थी। पहली पाली की सख्ती देख मौजूद 208 में से 4 अन्य ने दूसरी पाली की परीक्षा छोड़ दी थी। सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस पवन मीणा ने केंद्र पर परीक्षा की शुचिता बनाने के लिए प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की जेब से लिखे हुए नोट हुए तक निकलवा दिए। महिलाओं को भी बिना जांच के छोड़ा नहीं जा रहा था। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नलकूप विभाग के सहायक अभियंता नागेश भारती केंद्र पर ही तैनात रहे। स्कूल की व्यवस्था देख स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने भी तारीफ की। वहीं परीक्षा के दौरान पुरूष व महिला कांस्टेबलों के साथ ही कोतवाल तेजबहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह लगातार तैनात रहे।
