अधिवक्ता द्वारा अधिवक्ता को गोली मारने पर बार एसोसिएशन ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपकर की मांग





सैदपुर। बीते दिनों शाहजहांपुर स्थित कचहरी के अंदर फर्जी मुकदमेबाजी से आजिज आकर एक अधिवक्ता द्वारा दूसरे अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्याओं के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। बुधवार को सैदपुर स्थित तहसील परिसर में द बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन मीणा से मिला और उन्हें पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कहा कि सुरक्षित माने जाने वाले कचहरी के अंदर भी अब अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है। पत्रक देकर सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि मृतक अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह के परिजनों को 50 लाख रूपयों की आर्थिक मदद के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, ताकि हम निडर होकर काम कर सकें। इस मौके पर अध्यक्ष रमेश सिंह, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रेमनारायण सिंह यादव, राजेश सिंह, राजेंद्र यादव, अरविंद सिंह, शिवप्रसाद गुप्ता, केशव यादव, मनीष तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांजे की तस्करी कर रहा गैंगस्टर गिरफ्तार, दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमे
मालगाड़ी का ब्रेक रिलीज करने के दौरान 45 मिनट तक बंद रहा क्रॉसिंग, भयंकर जाम में फंसा नगर >>