विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व तहसीलदार ने निर्वाचन कर्मियों को दिया निर्देश
सैदपुर। आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है, जिसके बाद अधिकारियों ने भी कमर कस ली है। इसी क्रम में रविवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा व तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने बीएलओ आदि संग बैठक की। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही माह शेष हैं, ऐसे में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने कहा कि नए मतदाताओं का 18 वर्ष पूरी होने की तारीख 1 जनवरी 2022 तय की गई है। ऐसे में निर्धारित समय के बीच लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने नए मतदाताओं को सूचीबद्ध करने व अमान्य मतदाताओं को सूची से हटाने का निर्देश दिया।