किसानों ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री शाह का पुतला, निकाला विरोध जुलूस
जखनियां। स्थानीय कस्बा के चौजा तिराहा पर शुक्रवार को तीनों नए कृषि कानूनों वापस न लेने के विरोध में उत्तर प्रदेश किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और कस्बे में जुलूस निकाला। इस दौरान जुलूस नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन के मैदान में पहुंचा, जहां एक सभा हुई। योगेंद्र यादव ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। ये गरीब किसानों को और गरीब बनाने का कार्य करती चली आ रही है। कहाकि किसानों को अपनी लागत का मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है, खाद लेने गोदाम पर जाने पर उन्हें खाद के बदले लाठी मिल रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंकने लगे तो वहां मौजूद एसआई अशोक ओझा रोकने लगे लेकिन किसानों ने उनके सामने ही पुतला फूंक दिया और वो कुछ नहीं कर सके। इस मौके पर निलेश कुमार, गोदना देवी, उषा, विनोद यादव, वीरेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, मारकंडेय, वीरेंद्र गौतम आदि रहे।