आते-जाते रहते हैं पीएम और सीएम, ऐन मौके पर न आकर सिद्धपीठ का अपमान करने का जरूर मिलेगा फल - भवानीनंदन यति





जखनियां। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सिद्धपीठ हथियाराम मठ में कार्यक्रम लगने के बावजूद ऐन वक्त पर कार्यक्रम के रद हो जाने के बाद पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज नाराज हैं। उन्होंने कहा कि सीएम और पीएम आते जाते रहते हैं और ये बातें जनता के संज्ञान में रहनी चाहिए। कहा कि जनता भलीभांति जानती है कि भाजपा के लोगों ने सिद्धपीठ के लिए क्या-क्या किया और क्या नहीं किया। इसको आप डायरी में नोट करके रखियेगा। इसका परिणाम कुछ दिनों में आपको देखने को मिलेगा। सिद्धपीठ के कार्यक्रम को अपमानित करने का प्रतिफल अवश्य मिलेगा। डिप्टी सीएम के न आने से मठ से जुड़े शिष्य श्रद्धालु भी आहत दिखे। भाजपा कार्यकर्ता भी उपमुख्यमंत्री के न आने पर देरशाम तक कोसते नजर आये। अन्य जनपदों से यहां पहुंचे भाजपाई भी मायूस होकर वापस लौट गए। सरकारी व्यवस्थाएं वापस चली गयी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसानों ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री शाह का पुतला, निकाला विरोध जुलूस
विजयादशमी पर हथियाराम मठ में परंपरानुसार हुई शिव-शक्ति समेत शस्त्र व शास्त्र की पूजा, बुढ़िया माता का सभी ने लिया आशीर्वाद >>