..........जब वानरराज सुग्रीव ने मंच से किया राम-लक्ष्मण रूपी वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की अपील





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना में होने वाली प्राचीन रामलीला में दशहरा के मौके पर श्रीराम व लक्ष्मण ने रावण रूपी असुर का संहार किया और सम्पूर्ण विश्व को उसके असत्य, पाप और अहंकार रूपी अत्याचार से मुक्ति दिलाई। राम-रावण का रोमांचक दृश्य देखने के लिए मेला स्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई थी। श्रीराम द्वारा रावण के सिरों को काटने के बाद बार-बार नए सिर उग आने व जीवन रक्षा हो जाने के बाद विभीषण ने श्रीराम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है। इसके बाद श्रीराम ने देर न करते हुए रावण की नाभि के अमृत को तीर से सुखा दिया और फिर उसका वध कर दिया। रावण दहन होते ही पूरा मैदान सिया पति राम चंद्र की जय के नारे से गूंज उठा। रावण वध के बाद वानरराज सुग्रीव ने सभी लोगों से अनोखी अपील की। कहा कि रावण रूपी कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए विश्व के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन के राम व लक्ष्मण रूपी दोनों डोज लगवाने जरूरी हैं। ऐसे में वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस अपील के बाद लोगों ने भी लगवाने के लिए हाथ उठाकर जवाब दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाजसेवी ने दिखाई मानवता, 10 दिनों से मौत का इंतजार कर रहे बछड़े का उपचार करा भेजा गोशाला
किसानों ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री शाह का पुतला, निकाला विरोध जुलूस >>