समाजसेवी ने दिखाई मानवता, 10 दिनों से मौत का इंतजार कर रहे बछड़े का उपचार करा भेजा गोशाला





सैदपुर। नगर के नई सड़क त्रिमुहानी पर बीते 10 दिनों से घायल होकर पड़े बछड़े को मानवता दिखाते हुए समाजसेवी रमेश यादव डबलू ने उसका न सिर्फ उपचार कराया, बल्कि उसे खुद उठवाकर सुरक्षित ढंग से जौहरगंज के गोशाले में भिजवाया। समाजसेवी के इस कदम की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। मुहल्ला निवासी व्यवसायी मनीष जायसवाल ने बताया कि नई सड़क त्रिमुहानी पर बीते 10 दिनों से एक बछड़ा घायल होकर पड़ा था। किसी वाहन ने उसे संभवतः रात में धक्का मार दिया था। चल फिर न पाने से वो कुछ खा नहीं पाता था और धीरे-धीरे मृतप्राय होने लगा था। इस बात की सूचना चेयरमैन समेत सभासद को दी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद रमेश ने जानकारी मिलने पर उसे जेसीबी से उठवाकर सुरक्षित ढंग से जौहरगंज के गोशाले में भिजवाया। रमेश ने कहा कि वो बछड़े के खाने-पीने व दवा का जिम्मा उठाएंगे। उनके इस कदम की खूब सराहना हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुर्गा प्रतिमाओं के सकुशल विसर्जन के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट समेत सीओ ने किया स्थलों का निरीक्षण
..........जब वानरराज सुग्रीव ने मंच से किया राम-लक्ष्मण रूपी वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की अपील >>