दुर्गा प्रतिमाओं के सकुशल विसर्जन के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट समेत सीओ ने किया स्थलों का निरीक्षण





सैदपुर। महानवमी के दौरान क्षेत्र में स्थापित दुर्गा पंडालों में माता दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट दिख रहा है। गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा और सीओ बलराम प्रसाद की टीम ने मूर्ति विसर्जन के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए विसर्जन स्थल के निरीक्षण में वहां पर आने-जाने के रास्ते को लेकर विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल इंतजाम के बारे में जानकारी ली। विसर्जन के दौरान सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले कदमों की तैयारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिए जलाशय तक मूर्ति लाने में सड़क व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि दशहरा मेला और मूर्ति विसर्जन के लिए खानपुर थाने एवं सिधौना, मौधा चौकी से महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की समुचित व्यवस्था की गई। जिससे मेला और मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार से भगदड़ या घटना दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए। सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना प्रोटोकाल के पालन पर भी जोर रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए लगाया गया शिविर, त्रुटियों को दुरूस्त कराने पहुंचे सिर्फ 200 किसान
समाजसेवी ने दिखाई मानवता, 10 दिनों से मौत का इंतजार कर रहे बछड़े का उपचार करा भेजा गोशाला >>