किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए लगाया गया शिविर, त्रुटियों को दुरूस्त कराने पहुंचे सिर्फ 200 किसान
सैदपुर। तीन दिवसीय समाधान दिवस पर तीन दर्जन किसानों ने पीएम सम्मान निधि योजना में अपने त्रुटियों को दुरुस्त कराया। पीएम किसानी सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को जल्द ही किसानों को 10वीं किस्त मिलने वाली है। सरकार 6000 रुपये साल भर में तीन किस्तों में किसानों के खाते में भेजती है। पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजी जाती है। हर किस्त में 2000 रुपये दिये जाते है। सैदपुर के कृषि सहायक विकास अधिकारी राममूरत यादव ने बताया कि राजकीय बीज गोदाम पर लगाये गए तीन दिवसीय किसान सम्मान निधि समाधान शिविर में करीब 200 लोगों का शिकायती पत्र आया। जिसमें करीब 40 लोगों का मौके पर ही त्रुटियों को सही करा दिया गया, बाकी कई लोगों के आधारकार्ड से अंगूठे के निशान मैच नहीं करने और बैंक में केवाईसी नही होने से संबंधित कार्यालयों में सुधार के लिए भेज दिया गया। सरकार की तरफ से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद किसानों के अकाउंट में नहीं पहुंचते। इसकी सबसे बड़ी वजह उनके आधार नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल्स में गलतियां होना है। इसके अलावा अगर आपके बैंक खाते का नाम और आधार कार्ड पर दर्ज नाम की स्पेलिंग मैच नहीं कर रही है या फिर गलत आईएफएससी कोड भरा है तो भी आपकी आने वाली किस्तें अटक सकती है। कुछ बैंककर्मी किसानों के खातों को एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया) से जोड़ने में आनाकानी कर रहे हैं, जिससे उनके खाते में सम्मान निधि आने में दिक्कतें हो रहीं है।