पुलिस के हत्थे चढ़े फरार चल रहे 4 वारंटी, गए जेल





खानपुर। स्थानीय पुलिस ने फरार चल रहे क्षेत्र के 4 वारंटियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। एसआई रतन सिंह ने गुरुवार की रात उचौरी गांव में दबिश देकर गैर जमानती वारंट के अभियुक्त रामबचन राम पुत्र श्यामलाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसआई नजीमुद्दीन सिद्दीकी ने लंबे समय से फरार चल रहे कूढ़ालम्बी के तीन वारंटी अभियुक्तों को गुरुवार की रात गिरफ्तार करने में सफलता पाई। देर रात उन्होंने गांव निवासी विंध्यवासिनी दुबे, उमेश दुबे और महेंद्र दुबे को अपने घर में छिपे होने की सूचना के बाद फोर्स संग दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन सभी वारंटियों को जेल भे दिया गया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि छोटे बड़े सभी अपराधों में संलिप्त रहे अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो माह के बकाए वेतन के चलते चौथे दिन भी निविदाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, जताया आक्रोश
किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए लगाया गया शिविर, त्रुटियों को दुरूस्त कराने पहुंचे सिर्फ 200 किसान >>