दो माह के बकाए वेतन के चलते चौथे दिन भी निविदाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, जताया आक्रोश





भीमापार। दो माह के बकाए वेतन की मांग को लेकर लगातार चौथे दिन भी सैदपुर डिविजन के 20 उपकेंद्रों पर निविदाकर्मी कार्य बहिष्कार पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभाग व कार्यदायी कंपनी भारत इंटरप्राइजेज के खिलाफ भीमापार उपकेंद्र पर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि दशहरे के मौके पर भी वेतन ना मिलने के वजह से हम चौथे दिन कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों और भारत इंटरप्राइजेज कंपनी की मिलीभगत होने के कारण संविदाकर्मियों का 2 महीने का बकाया वेतन दशहरे पर भी नहीं मिला। जिसको लेकर के निविदा विद्युत कर्मचारियों ने आक्रोश है। खंडीय अध्यक्ष अनुराग सिंह ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, कार्य बहिष्कार चलता रहेगा। इस मौके पर संविदा संघ के खंडीय अध्यक्ष गोविंद कुशवाहा, पूर्व खंडीय अध्यक्ष सुदर्शन कुमार, ज्ञानेंद्र, चमचम, राजेंद्र, सुजीत, डब्लू, विनोद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हथियाराम मठ में नवरात्रि पर महामंडलेश्वर ने पूजीं 9 कन्याएं, कन्यापूजन व महानवमी का बताया महात्म्य
पुलिस के हत्थे चढ़े फरार चल रहे 4 वारंटी, गए जेल >>