भुड़कुड़ा में शिक्षक व छात्रों के बीच मारपीट का मामला पहुंचा डीआईओएस के द्वार, दिया निर्देश





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र स्थित श्री महंथ रामबरन दास इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्रों व शिक्षकों के बीच मारपीट के बाद प्रधानाचार्य इंद्रभूषण राय द्वारा शांति व्यवस्था कायम करने के इरादे से स्कूल को बंद किए जाने की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गई थी। इधर कॉलेज के बंद किए जाने के बाद शिक्षक व छात्र सोमवार को धरने पर बैठ गए थे। इसकी जानकारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश राय ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर स्कूल की गरिमा का ध्यान रखते हुए आपसी समन्वय के साथ विद्यालय में बेहतर माहौल बनाने व बुधवार से शिक्षण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। इस बाबत प्रधानाचार्य ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम होने के बाद ही विद्यालय खोला जाएगा। इस मौके पर शिक्षक उमेश यादव, शिक्षक नेता केसर यादव, अभिभावक संघ के कमलेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्नी को आत्महत्या को उकसाने का आरोपी पति गिरफ्तार
छत से सीमेंटेड चादर हटाकर किराने की दुकान से चोरों ने उड़ाए हजारों के सामान व 10 हजार नकदी >>