अब सुदूर क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस चलाने के लिए एडीएम सिटी ने दिखाई हरी झंडी, 30 ‘एक्सप्रेस’ हुई रवाना





गोरखपुर। टीका एक्सप्रेस रोजाना सूदूर क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके जरिये प्रतिदिन 400 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह ने टीका एक्सप्रेस की तीस गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। इन गाड़ियों के जरिये कोविड टीकाकरण का अभियान स्वयंसेवी संस्था केयर इंडिया के सहयोग से दो महीने तक चलेगा। एडीएम सिटी ने इन गाड़ियों की स्वास्थ्य टीम से अपील किया कि वह हर उस लाभार्थी के टीकाकरण में सहयोग करें जो किसी कारण से टीकाकरण बूथ तक नहीं पहुंच सकता। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक गाड़ी में एक टीकाकरण कर्मी और एक वेरीफायर की टीम मौजूद रहेगी। यह गाड़ियां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पर्यवेक्षण में आशा कार्यकर्ता के सहयोग से माइक्रोप्लान के अनुसार संचालित की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका और सिरींज उपलब्ध कराया गया है जबकि गाड़ियां और मेडिकल टीम केयर इंडिया के सहयोग से कार्य करेंगी। इन गाड़ियों के जरिये 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर केयर इंडिया के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर डॉ. संजय सुमन, संस्था की प्रतिनिधि डॉ. मनीषा, जिला सहायक शोध अधिकारी केपी शुक्ल, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. संदीप पाटिल, यूएनडीपी संस्था से पवन सिंह, यूनिसेफ संस्था से नीलम यादव, हसन फहीम रिजवी, आदिल फकर आदि मौजूद रहे। संचालन सुधांशु श्रीवास्तव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महंत शत्रुघ्न दास ने फीता काटकर किया मार्बल के शोरूम का उद्घाटन
अंत्योदय के 5885 पात्रों को मिला आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड, सरकार ने शुरू किया ये नया नियम >>