यहां हो रही कोरोना काल की असली रामलीला, श्रीराम ने वैक्सीन से बने बाण से हुआ कोरोना के राक्षस का वध





खानपुर। दुर्गा पूजा समितियां और रामलीला आयोजक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अपने सामाजिक दायित्व को भी बखूबी निभा रहे हैं। जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका खारिज होती दिख रही है। खानपुर क्षेत्र के सभी दुर्गापूजन पंडाल में कोविड से बचाव और सेनेटाइजिंग की पूरी व्यवस्था के साथ लोगों को आने जाने और बैठने के स्थानों पर समुचित दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। गोपालपुर के रामलीला आयोजक एवं स्वयंसेवकों ने अपने प्रांगण में आने वाले सभी दर्शकों को निःशुल्क मास्क वितरण की व्यवस्था तक कर रखी है। जिससे लोग मास्क लेकर रामलीला का आनंद उठाने के बाद उस मास्क को अपने दैनिक उपयोग में लेकर स्वयं के साथ और लोगों को भी संक्रमण से सुरक्षित रख रहे हैं। रामपुर रामलीला के तड़का वध प्रसंग में कोरोना वायरस बने राक्षस का भगवान श्रीराम वैक्सीन रूपी बाण से वध करते हैं। सिधौना रामलीला में असुरों के अत्याचार से परेशान ऋषि विश्वामित्र उनके विनाश के लिए राजा दशरथ से उनके दोनों पुत्रों राम और लक्ष्मण की मांग करते हुए दर्शकों से अपील करते हैं कि कोरोना रूपी महामारी को समाप्त करने के लिए राम लक्ष्मण की तरह वैक्सीन के दोनों खुराक भी जरूरी है। सिधौना रामलीला के व्यास संतोष मिश्रा ने कहा कि रामलीला मंचन के दौरान दर्शकों को जागरूक करने के लिए प्रतिदिन किसी न किसी पात्र द्वारा कोविड बचाव के संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। धार्मिक आस्था और मंच की गरिमा का खयाल रखने के साथ जन मानस के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नेहरू युवा केंद्र व खेल मंत्रालय के तत्वावधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान, रैली निकाल किया जागरूक
विधायक ने विमान से भिजवाया मजदूर का शव, बच्चों से दशहरा का मेला दिखाने का वादा कर आ रहा था मृतक >>