शानदार! एक तरफ हरिओम का हुनर, दूसरी तरफ दुनिया भर के कलाकार



विवेक कुमार सिंह नंदगंज, गाजीपुर। क्षेत्र के देवकली गांव निवासी हरिओम सिंह का हुनर अब वैश्विक पटल पर दिखने लगा है। हरिओम ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि अब जल्द ही उसे दुनिया भर के लोग जानने लगेंगे।



बीएचयू में अध्ययनरत इस छात्र ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है। अटूट विश्वास के कारण उसने अपनी हॉबी को उस मुकाम तक पहुंचाया जहां बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े हरिओम की इस उपलब्धि पर माता-पिता के साथ साथ क्षेत्रवासी भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। कारण यह है कि उसने कनाडा के रोनाल्ड फ्रांसिस का रिकार्ड तोड़ा है। देवकली निवासी किसान रमेश सिंह का बेटा हरिओम वर्तमान में बीएचयू से बीए की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। उसके अंदर कैरिकेचर बनाने की लगन बचपन से ही रही। हरिओम ने वाराणसी के राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में 08 नवंबर से 11 नवंबर 2017 तक लगातार 77 घंटे में 712 कैरिकेचर बनाते हुए कनाडा के रोनाल्ड फ्रांसिस का रिकॉर्ड तोड़ा था। रोनाल्ड ने 61 घंटे 55 मिनट तक कैरिकेचर बनाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। हरिओम की ओर से भेजे गए प्रमाण के आधार पर अब उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। लगातार 77 घंटे एक मिनट 16 सेकेंड में बनाया कैरिकेचर पोर्ट्रेट-कैरिकेचर आर्टिस्ट हरिओम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। हरिओम ने लगातार 77 घंटे एक मिनट और 16 सेकेंड तक कैरिकेचर बनाते हुए यह उपलब्द्धि हासिल की है। गिनीज बुक की ओर से फिलहाल प्रमाण पत्र ई-मेल से भेजा गया है। जल्द ही इसकी मूल प्रति हरिओम के हाथों में होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हर क्षण कम हो रही है सांस, गुरू दिला सकता है संसारिकता से मोक्ष
कबड्डी : मेजबान ने मेहमान को रौंदा, पूर्व मंत्री ने कबड्डी के लिए की मार्मिक अपील >>