हर क्षण कम हो रही है सांस, गुरू दिला सकता है संसारिकता से मोक्ष
सैदपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के हसनपुर स्थित शाखा पर रविवार को संत निरंकारी साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया।
इस दौरान संत मिठाई लाल ने कहा कि इस मानव तन को देकर परमात्मा ने हमें एक अवसर दिया है। अगर हम गुरू से मिलकर इस मानव तन का उचित समय पर लाभ नहीं उठा पाए तो ये हर मानव का दुर्भाग्य होगा। कहा कि समय क्षणभंगुर है और हर एक सेकेंड के साथ हमारी सांसें कम होती जा रही हैं लेकिन हम संसारिकता को ही असल दुनिया समझकर उसमें उलझे हुए हैं। इससे गुरू ही हमें निजात दिला सकता है। इस मौके पर शंभूनाथ, विक्रमा, इंद्रदेव, ऋषिकेश, लखनचंद, रमेश बरनवाल, सुशीला, पूजा आदि मौजूद थे। संचालन रमेश वर्मा ने किया वहीं आभार ब्रांच प्रमुख फौजदार यादव ने किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज