कबड्डी : मेजबान ने मेहमान को रौंदा, पूर्व मंत्री ने कबड्डी के लिए की मार्मिक अपील



मरदह, गाजीपुर। क्षेत्र के भड़सर चट्टी स्थित माता सरस्वती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के लीग मैच में मेजबान भड़सर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बोगना को 30-11 से हराया तो जयरामपुर ने शहाबुद्दीनपुर को 14-11 से हराया।



इसके बाद हुए मैच में हालपुर ने खड़गपुर को 22-13 से, उचौर ने जयरामपुर को 22-15 से और बरही ने लीलापुर को 20-9 के बड़े अंतर से रौंद दिया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कामनवेल्थ, एशियाड व ओलंपिक में कब्बडी के खिलाड़ी देश को स्वर्ण पदक दिलाकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। बावजूद इसके कबड्डी जैसे खेल शहरों में तो नाम मात्र के खेले जाते हैं और अब ग्रामीण परिवेश के युवाओं में भी इस खेल के प्रति आकर्षण कम होता जा रहा है। कहा कि कबड्डी को आज भी ओलपिंक में देश को स्वर्ण दिलाने वाला खेल है और एक बार फिर से इसे ग्रामीण स्तर पर बढ़ावा देने की आवश्यकता है जिससे हर गांव से कब्बडी के क्षेत्र की प्रतिभाएं आगे आ सकें। कहा कि खेल को द्वेष भावना से नही प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलना चाहिए। इस मौके पर आयोजक पंचम गुप्ता, हरेंद्र पाल, आशुतोष पटेल, सुशील पटेल, चन्दन सिंह, कपूरचंद गुप्ता, आनन्द गुप्ता, सेराज खान, रामप्रकाश जायसवाल, कैलाश यादव, रमेश सिंह, जंगबहादुर, चन्द्रिका सिंह, विन्ध्याचल, बलिराम, अभिषेक आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शानदार! एक तरफ हरिओम का हुनर, दूसरी तरफ दुनिया भर के कलाकार
2019 में जनता अपने वोट से करेगी 5 साल का हिसाब - सुरेंद्र सिंह >>