‘सत्ताधारी नरेंद्र मोदी’ के 20 साल पूरे, सीएचसी में विधायक निधि से लगे ऑक्सीजन प्लांट का हुआ शुभारंभ





सैदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश व देश का लगातार नेतृत्व करने के 20 साल पूरे होने पर गुरूवार को नगर के सीएचसी परिसर में विधायक निधि से लगे ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने बटन दबाकर उसका संचालन शुरू कराया। अधीक्षक ने बताया कि ये प्लांट प्रति मिनट 300 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा। बताया कि अस्पताल के सभी उपचार कक्षों में प्लांट से कनेक्शन जोड़ दिया गया है। बताया कि प्लांट में ऑक्सीजन स्टोरेज थोड़ा कम है। प्लांट के पास लगे पैनल में हम टंकी रखकर करीब 300 लीटर ऑक्सीजन का अतिरिक्त स्टोर कर सकते हैं। बताया कि अस्पताल के 30 बेड के लिए ये आक्सीजन प्लांट पर्याप्त है। इस मौके पर डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. अभय गुप्त, डॉ. प्रकाश पांडेय, धनंजय यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वैक्सीन की सुरक्षा के जिम्मेदार कोल्ड चैन हैंडलर्स को दिया गया प्रशिक्षण, प्रबंधन व रख रखाव की दी गई जानकारी
अघोषित बिजली कटौती के बाद उपभोक्ताओं के बर्दाश्त की सीमा टूटी, उपकेंद्र पर पहुंचकर लगाए मुर्दाबाद के नारे >>