किशोर व किशोरियों के जीवन में बदलाव लाने व बेहतर स्वास्थ्य को विभाग ने लगाया जागरूकता शिविर
खानपुर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर एवं किशोरियों के जीवन में बदलाव लाने एवं उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए खानपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ रेखा मधुकर ने 10 से 19 वर्ष के बीच आने वाले किशोर-किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनकी काउंसलिंग की। इस दौरान स्कूल जाने वाले विवाहित या अविवाहित, सभी किशोरों को शामिल किया गया। काउंसिलिंग के दौरान 187 किशोरों को मानसिक स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, माहवारी के बारे में जानकारी दी। 26 किशोरों के हीमोग्लोबिन जांच के साथ ही खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन की गोली, कृमिनाशक दवाओं के सेवन, संचारी रोग से बचाव आदि से परिचित कराया गया। आईसीडीएस विभाग की सुनीता सिंह ने पौष्टिक खाद्य पदार्थों के सेवन उपयोग से किशोर-किशोरियों को पोषक तत्वों के बारे में बताया और कहा कि किशोरावस्था एक ऐसी अवस्था है, जिसमें कुछ समस्याओं के प्रति किशोर संवेदनशील हो जाते हैं। ऐसे समय में उनका व्यवहार एक आकार लेता है, जिसका प्रभाव भविष्य में उसके स्वास्थ्य पर पड़ता है। किशोर-किशोरियों के मन में अपने शरीर में हो रहे बदलावों के प्रति अनेक सवाल उठते है। इन सवालों के जवाब जानने के लिए वह कई बार गलत कदम उठा लेते है। इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए व उनके मन में आने वाले प्रश्नों के जवाब देने के लिए इस जागरूकता अभियान को चलाया जा रहा है। प्रधानाचार्य पारस राम, अखिलेश यादव आदि रहे।