ऐतिहासिक रूप से पहली बार पूरी दुनिया में एक साथ क्रैश हुआ फेसबुक, व्हाट्स एप व इंस्टाग्राम, एक घंटे से अधिक समय से है बंद





नई दिल्ली। ऐतिहासिक रूप से सोमवार की रात 9 बजकर 9 मिनट से पूरी दुनिया में फेसबुक आईएनसी के स्वामित्व वाले मुख्य ऐप फेसबुक समेत व्हाट्स अप व इंस्टाग्राम ऐप का सर्वर एक साथ क्रैश होने से तीनों ऐप एक साथ बंद हो गए। जिसके बाद लोग सोशल मीडिया से कट गए। रात 10 बजकर 10 मिनट पर खबर लिखे जाने तक ये समस्या बरकरार बनी हुई थी। इस दौरान न तो कोई किसी को मैसेज कर पा रहा था और न ही फेसबुक पर किसी की ताजा पोस्ट दिख रही थी। एक साथ तीनों ऐप के एक घंटे से अधिक समय तक बंद रहने की ये पहली घटना है। महज इतने देर तक तीनों ऐप के बंद रहने से आम जनता को तो नुकसान हुआ ही, सरकारी विभागों, जिसमें पुलिस विभाग को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। क्योंकि व्हाट्स एप के गु्रप्स के माध्यम से ही पुलिस विभाग द्वारा सभी तरह की सूचनाएं तत्काल अधिकारियों व अन्य पुलिसकर्मियों तक एक साथ पहुंचाई जाती है। इसके अलावा फेसबुक कंपनी को भी इतने देर तक सर्वर बंद रहने पर अरबों का नुकसान उठाना पड़ा। इस दौरान लोग संदेश पहुंचाने के लिए ईमेल का सहारा लेते नजर आए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या कर दुकान के बाहर फेंकी गई लाश, अनुज्ञापी के पुत्र पर हत्या की आशंका
घोड़े पर सवार होकर आएंगी जगतजननी, हाथी पर लेंगी विदाई, अशुभ संकेत है घोड़े की सवारी, महामारी के हैं संकेत >>