जखनियां : मांग को लेकर दूसरे दिन भी धरने पर रहे कोटेदार



जखनियां, गाजीपुर। स्थानीय कस्बा के नहरी मार्ग पर स्थित मार्केटिंग गोदाम पर दूसरे दिन रविवार को भी ब्लाक के सभी कोटेदारों ने धरना प्रदर्शन किया।



इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में सरकार द्वारा मानदेय के अलावा यात्रा भत्ता, माल ढुलाई आदि के खर्चे भी दिए जाते हैं। उन्हीं जायज मांगों को शासन न मानकर हमारा शोषण कर रहा है। बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला के दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न वितरण करने में कमीशन की बढ़ोतरी, खाद्यान्न की गोदाम में तौल करवाने व मजदूरी को भी शासन द्वारा वहन नहीं किया जाता। ऐसे में सारा अतिरिक्त भार हम कोटेदारों पर पड़ता है। बताया कि शासन द्वारा जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा, हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और खाद्यान्न का उठान गोदाम से नहीं करेंगे। इस मौके पर सुभाष गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, राम विजय सिंह, चंद्रभान गुप्ता, दीपचंद राजभर, काशी यादव, राम अधार यादव, नरेंद्र नाथ चौहान आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बने कमलेश
हर क्षण कम हो रही है सांस, गुरू दिला सकता है संसारिकता से मोक्ष >>