दो दिनों से आपूर्ति बाधित होने से रातभर अंधेरे में डरकर बैठे रहे लोग, पेयजल की हुई किल्लत


जखनियां। स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 2 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों का बुरा हाल है। 48 घंटों से हो रही बारिश के दौरान लोगों ने डर के साए में पूरी रात जागकर बैठकर बिताई। बारिश के बाद जैसे ही लोगों के कच्चे या पक्के मकान टपकने शुरू हुए, लोग डर के मारे जाग गए। इसके अलावा विषैले जंतुओं से बचाव के लिए लोगों ने अंधेरे में बैठकर रात बिताई। अगले दिन लोगों के सामने पेयजल की समस्या व मोबाइल आदि चार्ज करने की समस्या खड़ी हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली न होने पर हमेशा यही स्थिति बन जाती है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज