सादात व बहरियाबाद थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे सीओ, जांची पूरी व्यवस्था, महिलाओं सिपाहियों से भी खुलवाए असलहे
सादात। सैदपुर के क्षेत्राधिकारी बलराम ने रविवार को बहरियाबाद और सादात थाने का अर्द्धवार्षिक मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से उन्होंने दोनों थाने का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधीनस्थों को जरुरी निर्देश दिए। सीओ ने महिला हेल्प डेस्क, मेस, बैरक, बन्दीगृह, अभिलेखों सहित मालखाने का मुआयना किया। उन्होंने सरकारी अभिलेखों के रखरखाव के प्रति ध्यान देने के आदेश दिए। उन्होंने पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों को असलहों को खोलने बन्द करने और इसे चलाने संबंधी जानकारी भी दी। मुआयने के दौरान थाने में लंबित विवेचनाओं व शिकायती पत्रों के मामले ज्यादा होने पर उन्होंने दारोगाओं को जल्द ही विवेचनाओं को पूरा करते हुए शिकायती पत्रों पर सुनवाई व जांच करते हुए उनका निदान करें। बहरियाबाद थाना परिसर के मैदान में कुछेक जगहों पर बरसात का पानी लगे होने पर साफ सफाई का निर्देश दिया। सीओ ने बताया कि अर्द्धवार्षिक मुआयना विभागीय प्रक्रिया का एक हिस्सा है, जिसके माध्यम से थाने का मुआयना कर व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास किया जाता है। साथ ही खामियों का भी पता चल जाता है, ताकि समय रहते उसका निस्तारण किया जा सके।