ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न, दिया गया प्रशिक्षण
जखनियां। स्थानीय ब्लाक सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण देने के लिए पंचायती राज प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें गावों में विकास कार्य करने व सरकारी योजनाओं से लोगों को आच्छादित करने की जानकारी दी गई। इसके पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षक कन्हैया राम ने बताया कि परिसीमन के आधार पर गांव में जितनी ज्यादा आबादी होगी, उस पुरवा का नामकरण उसी आधार पर होगा। कहा कि समितियां व ग्राम प्रधान अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन कर अपनी पहचान बनाएं। कहा कि गांव के नाम से आवंटित धन का प्रयोग गांव के लिए ही करें। प्रशिक्षण के बाद प्रधानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत फैज अहमद आदि रहे।