मीना जन्मोत्सव कार्यक्रम में हुए विभिन्न आयोजन, बालिकाओं की सुगम शिक्षा को किया प्रेरित
सैदपुर। क्षेत्र के पौटा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित मीना जन्मोत्सव कार्यक्रम में पोस्टर, स्लोगन और बच्चों की अभिव्यक्ति प्रतियोगिता हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा आठ की ज्योति व स्लोगन में कक्षा सात की आंचल ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा वाराणसी मंडल की क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी पूनम मौर्या ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कहा कि मीना मंच के माध्यम से बच्चियों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है। आज काल्पनिक मीना का जन्मोत्सव है जिसने बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग किया। इसके पश्चात मीना मंच की सुगमकर्ता सुधा एवं जाह्नवी सिंह ने मीना मंच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संयोजक बृजेश सिंह ने आभार प्रकट किया। इसी क्रम में क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना दिवस मनाया गया। मीना मंच के माध्यम से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ बालिकाओं के मुद्दे को सरल व सहज रूप से समझने के लिए मीना नाम की लड़की का एक प्रेरणादायक चरित्र बनाया गया है जिसके जन्मदिन पर मीना दिवस शुक्रवार को बालिका शिक्षा सुरक्षा और सशक्तिकरण के रूप में सभी विद्यालयों पर मनाया गया। बच्चियों ने अपने कलाकारी और हुनरमंदी के साथ ज्ञान कलाकौशल से अपने शिक्षकों को खूब लुभाया। कहीं कविता गायन भाषण से तो कहीं योगाभ्यास से तो कहीं, बालिका संसद में माध्यम से बालिकाओं ने अपने जज्बातों में खूब रंग भरे। गौरी विद्यालय के एसएन सिंह ने बताया कि बालिकाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दे को लेकर छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज एक सामाजिक कुप्रथा, नशा करें नाश, आत्मरक्षा के उपाय, बाल विवाह से होने वाला कुप्रभाव, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, शिक्षित बेटी सशक्त समाज, व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में भागीदारी की। कन्हईपुर के रजनीश यादव ने बताया कि बच्चियों को माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया गया। बालिकाओं ने अपने वैचारिक भाषणों से सबका मन मोह लिया। सिधौना से प्रियंका यादव ने बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों ने भावनात्मक गीत गाकर अपने उद्गार प्रकट किया। गोपालपुर, भुजहुंआ, भुंवरपुर, इशोपुर, नायकडीह, बहेरी आदि स्कूलों में मीना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।