फ्रॉड ने इस युक्ति यूबीआई के कैशियर को लगाया चूना, 80 हजार का फर्जी चेक देकर उड़ा ले गया रूपए, हड़कंप





नंदगंज। क्षेत्र के एक यूनियन बैंक की शाखा में एक फ्रॉड ने कैशियर को ही 80 हजार रूपए का चूना लगा दिया। फ्रॉड ने कैशियर को 80 हजार रूपए का फर्जी चेक दिया और रूपए लेकर चलता बना। जिसके बाद शाखा में हड़कंप मच गया। अब कैशियर द्वारा उक्त रूपए की भरपाई लोगों से थोड़े-थोड़े रूपए लेकर की जा रही है। जानकारी के अनुसार, शाखा में लंच के दौरान एक फ्रॉड बनारस के ब्रांच का एक 80 हजार रूपए का फर्जी चेक लेकर पहुंचा और शाखा के बड़े अधिकारियों की तरह चेक को वेरिफाई किए जाने की हस्ताक्षर करके कैशियर के केबिन में फेंक दिया। लंच के बाद कैशियर अपने केबिन में आया तो उसने कहा कि हमारा चेक आपके केबिन में गिर गया है। कैशियर ने चेक उठाकर देखा तो चेक पर बैंक अधिकारी का वेरीफिकेशन दिखा। जिसके बाद उसने सोचा कि अधिकारी द्वारा चेक को जांच करने के बाद उसे विंडो में रखते हुए नीचे गिर गया होगा। ऐसा सोचकर कैशियर ने उस फ्रॉड को 80 हजार रूपए का भुगतान कर दिया। इसके बाद उक्त फ्रॉड रुपया लेकर चला गया। शाम को जब हिसाब में 80 हजार रूपए का फर्क आने लगा, तब जाकर कैशियर ने शंका के आधार पर उस चेक को जांचा तो उक्त घटना की सच्चाई मालूम हुई। वाराणसी के जिस खाते का चेक था, वह खाता बन्द हो चुका है। इसकी जानकारी होते ही कैशियर वहीं पर बेहोश हो गये। बैंककर्मी तथा कुछ विशिष्ट लोगों ने इधर-उधर से तत्काल 80 हजार रुपये की व्यवस्था करके बैंक के डे-बुक को पूरा किया। बाद में सीसीटीवी फुटेज जांचने पर पता चला कि फ्रॉड अपने मुंह पर बड़ा मास्क लगाये हुए था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। बहरहाल, इस मामले की सूचना कहीं नहीं दी गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बैंक के बाहर से चोरों ने उड़ाई बाइक, तहरीर
धूमधाम से मना पीएम मोदी का जन्मदिन, मां कालिंदी आईटीआई संस्थान पर कटा केक >>