सेवानिवृत्ति के बाद गिरफ्तार हुआ घोटालेबाज एडीओ सहकारिता, 30 लाख से अधिक के घोटाले में वाराणसी की टीम ने किया गिरफ्तार
मुहम्मदाबाद। वाराणसी की आर्थिक अपराध व अनुसंधान संगठन की टीम ने सेवानिवृत्त हो जाने के बाद भी केंद्र सरकार के सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में घोटाला करने वाले सहायक विकास अधिकारी सहकारिता को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गए। भांवरकोल के शेरपुर कलां निवासी धर्मदेव यादव सेवानिवृत्त हो चुके हैं। 2002 से 2005 में उनके बलिया में कार्यकाल के दौरान योजना में करीब 30 लाख रूपए के घोटाले किए गए थे, जिनकी जांच चल रही थी। इसी मामले में सेवानिवृत्त एडीओ सहकारिता की संलिप्तता पाए जाने पर टीम उन्हें उनके घर से गिरफ्तार करते हुए साथ ले गई।