20 को सैदपुर के टाउन नेशनल मैदान से अपना चुनावी बिगुल बजा सकते हैं मुख्यमंत्री योगी, जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण





सैदपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी 20 सितंबर को सैदपुर में संभावित दौरे को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह समेत पूरा जिला प्रशासन सैदपुर नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचा। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां कार्यक्रम स्थल बनाए जाने की संभावनाएं जांची। बगल से गुजर रहे पुल को ध्यान में रखते हुए वहां पार्किंग आदि की भी व्यस्था देखी। इस दौरान चर्चा हुई कि हेलीपैड को गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर ही बनाया जाए। वहां से कार्यक्रम स्थल की करीब ढाई किमी की बड़ी दूरी पर भी आपस में विचार विमर्श किया। डीएम ने कोतवाल राजीव सिंह से पूछा कि कोतवाली में हेलीपैड बन सकता है क्या, लेकिन वहां जगह बेहद कम होने की बात कोतवाल ने बताई। वहां वीआईपी व आम जन के प्रवेश व निकास की स्थिति देखने के बाद सभी अधिकारी जौहरगंज स्थित गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पहुंचे और वहां पर हेलीपैड बनाए जाने व वहां से फ्लीट से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक आने की संभावनाएं जांचीं। काफी देर तक मुआयना करने के बाद सभी अधिकारी रवाना हो गए। गौरतलब है कि आगामी 20 सितंबर को सैदपुर में मुख्यमंत्री अपने चुनावी जंग का आगाज सभा के रूप में करके कर सकते हैं। ये सभा जंगीपुर में होनी थी, लेकिन बताया जा रहा है कि वहां समुचित स्थान न होने से इसे सैदपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस मौके पर डीएम व एसपी के अलावा एडीएम, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसपी ग्रामीण, एसडीएम विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, सीओ सदर ओजस्वी चावला, सीओ सैदपुर बलिराम, एसपी पीआरओ प्रवीण यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला ने एसपी व डीएम समेत एडीजीपी को पत्र भेजकर लगाया चौकी इंचार्ज पर आरोप, लगाई न्याय की गुहार
खेल-खेल में मासूम को लगा करंट, झुलसी >>