खानपुर के अमन का हुआ यूपी की अंडर-18 कबड्डी टीम में चयन, क्षेत्र में हर्ष का माहौल, हुआ स्वागत
खानपुर। क्षेत्र के बभनौली निवासी सेना के जवान अरविंद यादव के पुत्र अमन यादव ने यूपी की अंडर-18 कबड्डी टीम में अपना चयन कराकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि के बाद गांव स्थित राधिका रूरल एकेडमी में अमन यादव का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शिक्षकों समेत प्रबंधन द्वारा माल्यार्पण करने के साथ ही स्मृति चिह्न देकर अमन का स्वागत किया गया। यूपी अंडर-18 जूनियर कबड्डी टीम में चयनित होने के बाद अमन यादव के घर बभनौली में जश्न का माहौल है। 10वीं के छात्र अमन के स्वागत समारोह में डॉ नीरज यादव ने कहा कि अब बच्चे पढ़ाई के अतिरिक्त खेलों में भी अपना भविष्य और सम्मान तलाश रहे हैं। ये देश और समाज के साथ खेल जगत के लिए अच्छी बात है। जापान के टोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद जहां खिलाड़ियों में खेल के प्रति जज्बा बढ़ा है, वहीं खेल प्रेमियों में खिलाड़ियों के प्रति सम्मान भी बढ़ा है। कबड्डी कोच मिथिलेश कुमार ने बताया कि कबड्डी खेल में भारतीय खिलाड़ी शुरू से ही पूरे विश्व में अपनी बादशाहत कायम रखे हुए है। कहा कि कबड्डी खेल को ग्रामीण स्तर पर पहले मनोरंजन के तौर पर खेला जाता था, परंतु अब इसे खिलाड़ी अपने कैरियर के तौर पर अपना रहे है। इस मौके पर पूनम यादव, ज्योति पांडेय, अनिल कन्नौजिया, अर्चना कुमारी, निधि सिंह आदि रहे।