अगस्त माह के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक बने अवनीश यादव व प्रीति तिवारी, उपशिक्षा निदेशक ने दिया प्रशस्ति पत्र
सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में क्षेत्र के समस्त परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा, छात्रों का बेसलाइन सर्वे करने आदि की समीक्षा हुई। इस दौरान 1 सितंबर से विद्यालय में छात्रों की भौतिक उपस्थिति होने पर की गई तैयारी के विषय पर व्यापक रूप से चर्चा की गई। इस दौरान अगस्त माह में मिशन प्रेरणा, ई-पाठशाला एवं मोहल्ला कक्षाओं आदि कार्यक्रमों के संचालन में शानदार भूमिका निभाने वाले दो शिक्षकों को ‘टीचर ऑफ द मंथ’ घोषित किया गया। जिसमें कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव व उचौरी उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक प्रीति तिवारी को उपशिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य ने दोनों शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके कार्यों को सराहा। कहा कि अध्यापक पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करें तथा जनपद को प्रेरक जिला बनाने का प्रयास करें। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह, एआरपी अरुण पाण्डेय, विजय अमृतराज, राजेश गिरी, अभिषेक कुमार, राधेश्याम यादव, रामजीत यादव, प्रीति सिंह आदि रहे।