संकुल शिक्षकों को कार्यशाला में दिया गया प्रशिक्षण
जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शहाबपुर के संकुल शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ शिक्षा अधिकारी राम मूर्ति यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि स्कूल का भौतिक परिवेश बहुत ही सुंदर और आकर्षक है। विद्यालय की साफ-सफाई व पठन पाठन के साथ ही व्यवस्था पर संतोष जताया व तारीफ की। कहा कि इसी तरह से अन्य स्कूलों के शिक्षक प्रेरणा लेकर अपने विद्यालयों को विकसित करें। इस दौरान प्रेरणा सारथी ने आंकलन प्रपत्र, बेसलाइन आंकलन आदि के बारे में जानकारी दी। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके वर्तमान में विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक संदीप पांडेय ने ज्ञान ज्योति बैंक के बारे में जानकारी दी। कहा कि यह संगठन विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों द्वारा वर्तमान में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए काम करता है। जिसका उद्देश्य छात्रों को निःशुल्क स्टेशनरी प्रदान करना है। इस मौके पर प्रीति सिंह, शिवचंद चौहान, परमानंद चौहान, रामजन्म यादव, राधेश्याम यादव, सच्चिदानंद पांडेय, राजेश भारती आदि रहे। प्रधानाध्यापक आलोक रंजन ने आभार व्यक्त किया।