पीएचसी स्तर पर अनौनी ने जिले भर में बनाया रिकार्ड, एक दिन में सर्वाधिक 652 को लगा टीका





खानपुर। क्षेत्र के अनौनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने पीएचसी स्तर पर पूरे जिले में सुखद रिकार्ड बनाया है। मंगलवार को पीएचसी पर एक दिन में सर्वाधिक 600 से पार लोगों का टीकाकरण किया गया और कई दिनों में पहली बार ऐसा हुआ, जब कोई ये कहते हुए वापस नहीं गया कि उसे वैक्सीन नहीं लगी है। केंद्र के डॉ. प्रकाश पांडेय ने बताया कि उन्हें सैदपुर सीएचसी से कोविशील्ड की 50 वॉयल वैक्सीन मिली थी लेकिन भीड़ ज्यादा होने से वो 1 बजे तक ही खत्म हो गई। जिसके बाद पुनः 10 वॉयल मंगाया गया और कुल 652 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। बताया कि अब तक संभवतः पूरे जिले में पीएचसी स्तर पर एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन किसी को नहीं लगी थी। पीएचसी के इस रिकार्ड पर बीडीसी व भाजपा के स्वास्थ्य स्वयंसेवक प्रभारी बने संतोष भारद्वाज ने भी संतोष जताया। कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की लगन व सरकार के निर्देशों के बाद अब ताबड़तोड़ वैक्सीनेशन किया जा रहा है। टीम में निर्मला सिंह, राजनाथ सिंह, प्रेमशीला देवी, बृजनंदन रावत, रीना देवी, विद्या देवी, मिंटू आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व रेल राज्य मंत्री द्वारा बनवाया गया सामुदायिक शौचालय हुआ दुर्व्यवस्था का शिकार, 2 माह से बंद होने पर सभासद ने की मांग
वाराणसी जनपद का बाइक चोर चढ़ा सैदपुर पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक बरामद >>