नकलमुक्त के साथ कोरोना मुक्त पीईटी की परीक्षा संपन्न कराने को एसडीएम ने केंद्रों का किया निरीक्षण, व्यवस्थापकों को दिए सख्त निर्देश
सैदपुर। यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पीईटी की परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके लिए सैदपुर ब्लॉक में भी कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सैदपुर नगर में कुल 3 सेंटर बने हैं। सोमवार को बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान वो नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज समेत सिधौना के इशोपुर स्थित रामकरन इंटर कॉलेज व नसीरपुर स्थित मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज पर बने केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। केंद्रों पर जाने के बाद उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कक्ष में बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों का एंगल, अंदर जाने व निकलने के रास्तों आदि को देखा। निर्देश दिया कि किसी भी तरह की चूक परीक्षा के दौरान नहीं होनी चाहिए और पूरी शुचिता से परीक्षा आयोजित होनी चाहिए। उन्हें कोरोना गाइडलाइंस का भी पूरी तरह से पालन करने व कराने का निर्देश दिया। बताया परीक्षा को पूरी तरह से नकलमुक्त आयोजित कराया जाएगा। जिसके लिए 3 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। कहा कि हर एक परीक्षा केंद्र पर औसतन 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।