पोखरे में तब्दील हुआ बसपा शासन में बना आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला मार्ग, बस्तीवासियों को अब बसपा सरकार से ही उम्मीद
भीमापार। सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर मखदुमपुर बाजार से बघेलापुर तक संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर होकर पोखरे में तब्दील हो गया है। पीडब्ल्यूडी के तहत आने वाले इस मार्ग के बाबत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन उन्होंने इस दिशा में नजर उठाने की जहमत तक नहीं उठाई। आलम ये है कि विभाग का कोई भी अधिकारी कभी भी अपने किसी भी ग्रामीण संपर्क मार्ग का हाल जानने की जहमत तक नहीं उठाता। जबकि हर मार्ग के लिए पीडब्ल्यूडी के तरफ से जेई के अतिरिक्त विभागीय मेठ भी उपलब्ध कराए गए हैं। उक्त मार्ग 90 के दशक में बसपा सरकार में अंबेडकर ग्राम बघेलापुर के लिए बनवाई गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि दिखावे के रूप में तो सभी पार्टियां हम दलित वर्ग का विशेष ख्याल करने का ढोंग करती हैं लेकिन अंबेडकर गांव को जोड़ने वाले इस मार्ग की तरफ से हर कोई उदासीन है। ये भी कहा कि शायद जब बसपा की सरकार आए, तभी इसकी मरम्मत हो। बता दें कि इस मार्ग से बघेलापुर के अलावा देवापार, महुरसा, बड़ागांव, पचरुखवां आदि आधा दर्जन गांव जुड़ते हैं। लोगों ने सड़क के तत्काल मरम्मत की मांग की है और न होने की स्थिति में प्रदर्शन की चेतावनी दी है।