कोरोना टीकाकरण के मामले में पुनः फैलाए जा रहे अफवाहों पर स्वास्थ्य विभाग ने दिया ये बयान, पढ़ें -
गोरखपुर। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के टीके को लेकर फैलाए जा रहे अफवाहों व भ्रांतियों का सिरे से खंडन किया है। विभाग के अनुसार, कोविड टीकाकरण के बाद सामान्य खानपान या फिर रक्तचाप (बीपी), शुगर व अन्य रूटीन दवाओं में कोई बदलाव नहीं करना है। विभाग का कहना है कि टीकाकरण का इन पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है। न तो खानपान में कोई बदलाव करना है और न ही दवाएं बंद करनी हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि टीकाकरण के बाद हल्का बुखार आना सामान्य बात है, जो पैरासिटामॉल लेने से ठीक हो जाता है। अगर किसी को लगातार बुखार होता है तो चिकित्सकीय परामर्श से दवा लें। हृदय रोग, कैंसर आदि बीमारियों के गम्भीर मरीज चिकित्सक के परामर्श पर ही टीका लगवाएं। इम्युनिटी के लिए टीके की दोनों डोज लेना आवश्यक हैं। बताया कि अगर किसी बीमारी, यानी शुगर, बीपी, अस्थमा, टीबी आदि की दवा पहले से चल रही है तो कोविड का टीका लगने के पहले और लगने के बाद इन दवाओं का सेवन जारी रखना है। जो सामान्य भोजन लोग करते हैं उसे भी जारी रखें। ऐसा करने से टीकाकरण का कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। बस इस बात का ध्यान रखना है कि टीके की दोनों डोज लगवानी है और दोनों डोज लगने के बाद भी कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना है। जब भी घर से निकलें मास्क लगाकर ही निकलें। दो गज की दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करें और हाथों की स्वच्छता का विशेष तौर पर ध्यान रखें। बताया कि गर्भवती, धात्री महिला, रजस्वला स्त्री या लड़की, बीपी, शुगर, टीबी, अस्थमा आदि के मरीज भी कोविड का टीका बेहिचक लगवा सकते हैं। जटिल गर्भावस्था वाली महिलाएं चिकित्सक के परामर्श से टीकाकरण करवाएं। एमडीआर और एक्सडीआर टीबी मरीज भी चिकित्सक की परामर्श से टीकाकरण करवाएं।