खुलने को हैं स्कूल, बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने को स्कूल प्रबंधन कर रहे जतन, कन्हईपुर प्रावि में हो रहे खास उपाय
खानपुर। प्रदेश में जूनियर हाईस्कूल सहित प्राथमिक विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य शुरू किए जाने की तैयारी जोर-शोर पर है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद शिक्षा विभाग भी सभी स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने का दिशा निर्देश दे दिया है। ग्रामीण इलाकों के प्राइमरी स्कूल अपने नौनिहालों के स्वागत के लिए सजाये जा रहे है। लंबे समय तक अपने छात्रों से दूर रहे अध्यापकों को भी अपने बच्चों से मिलने की बड़ी उत्सुकता है। कन्हईपुर के प्रधानाध्यापक अवनीश यादव बताते है कि लंबे समय तक अपने विद्यालय से दूर रहे बच्चों के लिए स्कूल को आकर्षक रंग पेंट और चित्रकारी कर सजाया जा रहा है। कई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि बच्चों के आगमन के पहले दिन स्कूल परिसर को गुब्बारों और फूल मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। स्कूल पहुंचने पर विद्यार्थियों को कहीं तिलक लगाकर तो कहीं फूल की पंखुड़ी छिड़ककर और कहीं चॉकलेट व टॉफी देकर बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। बताया कि जूनियर हाईस्कूल के विद्यालय सोमवार को खोले जाएंगे। जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन स्कूल के फर्नीचर, स्टेशनरी, कुर्सी, टेबल आदि को सेनेटाइज करने की तैयारी की जा रही है। स्कूलों के शौचालयों से लेकर रसोई घर तक साफ सफाई की जा रही है। बच्चों के बराबर हाथ धोने की व्यवस्था की जा रही है। छात्रों के सभी अभिभावकों को मोहल्ला क्लास के दौरान बच्चों के मास्क, सेनेटाइजर और स्वच्छता संबंधी जानकारी दी जा रही है। शिक्षण कार्य में लगे बचे हुए लोग तत्काल कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की तैयारी में जुट गए है।