गाजीपुर सिटी व औड़िहार आरपीएफ प्रभारी के हत्थे चढ़ा टिकटों की कालाबाजारी करने वाला दलाल, 20 हजार के टिकट व 25 हजार नकदी बरामद





सैदपुर। औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा व गाजीपुर सिटी के प्रभारी उदय राज ने संयुक्त छापेमारी करते हुए अवैध रूप से टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलाल को ई-टिकट व नकदी समेत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। शुक्रवार को संयुक्त टीम को सूचना मिली कि भांवरकोल के वीरपुर कस्बा निवासी पुनीत राय उर्फ गोलू पुत्र संजय राय टिकटों की अवैध कालाबाजारी करता है। जिसके बाद उन्होंने उसके दुकान पर छापेमारी करते हुए उसे धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी समेत करीब 20 हजार कीमत के 13 ई-टिकट, 34 हजार 550 रूपए नकदी, लैपटॉप, प्रिंटर आदि बरामद हुए। जिसके बाद उसे थाने लाकर जेल भेज दिया गया। टीम में वाराणसी के एएसआई गुलाम वारिस सिद्दिकी, हेमंत कुमार मीणा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा के सेक्टर प्रभारियों का हुआ सम्मान समारोह, कार्यकर्ताओं के दम पर मिशन 2022 फतह का ऐलान
गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर लगातार दो विशिष्ट पदक हासिल कर खास बने खानपुर एसओ, साबित की अपनी सार्थकता >>