मॉडल टीचर ने दिखाया अपना हुनर, मुहल्ला क्लास में पुस्तक मेला लगाकर बच्चों को दी पुस्तकें





सैदपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय इस समय जिले के आदर्श विद्यालयों में से एक हो चुका है। यहां पर तैनात प्रधानाध्यापक अवनीश यादव एक मॉडल टीचर की भूमिका निभा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई को हर हाल में पूरी करने के लिए अवनीश यादव विभाग की मंशानुरूप गांवों में मुहल्ला क्लास लगा रहे हैं। अपने स्कूल में नई व क्रिएटिव गतिविधियों से शिक्षा देने में माहिर अवनीश मुहल्ला कक्षा में भी अपने इस हुनर को दिखा रहे हैं। उन्होंने मुहल्ला क्लास में भी एक पुस्तक मेला लगाना शुरू कर दिया है। जिसमें बच्चे अपनी इच्छानुसार पुस्तकों को लेकर निःशुल्क पढ़ रहे हैं। अवनीश यादव ने बताया कि पुस्तक मेले में बच्चों के उपयोग की पुस्तकों को रखा गया है। जिसमें वो स्कूल के साथ ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी पढ़ सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टोकरी से पान निकाल रहे विक्रेता को सांप ने डंसा, हालत गंभीर
सपा के सेक्टर प्रभारियों का हुआ सम्मान समारोह, कार्यकर्ताओं के दम पर मिशन 2022 फतह का ऐलान >>