ऐतिहासिक महाहर धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने को भाजपा नेता ने राज्यमंत्री को सौंपा पत्रक, राजा दशरथ द्वारा स्थापित होने की कही बात





गाजीपुर। जिले के पचोतर स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ महाहर धाम का सुंदरीकरण कराकर उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने पर्यटन व धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी से मुलाकात करते हुए उन्हें पत्रक सौंपा। कहा कि पचोतर स्थित सिद्धपीठ महाहर धाम के बारे में मान्यता है कि यहां पर बने शिव मंदिर समेत सरोवर को अयोध्या नरेश चक्रवर्ती सम्राट महाराजा दशरथ द्वारा स्थापित किया गया है। जनश्रुतियों के अनुसार, यहां महाराजा दशरथ हमेशा आते थे। उनकी सुरक्षा व शिव पूजन के लिए यहां पर एक विशाल महल का भी निर्माण कराया गया था लेकिन कालांतर में वो ध्वंस हो गया लेकिन आज भी वहां 4 फीट मोटी दीवारें इस बात की गवाही देती हैं। राज्यमंत्री से मांग किया कि विशाल जनमानस की भावनाओं के आधार पर उक्त धाम का सुंदरीकरण कराकर उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वृद्ध मां के साथ दवा लेने आ रहे बेटे को पिकअप ने मारी टक्कर, मां समेत बेटे की हालत गंभीर
मिशन शक्ति अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वालों की सूची में बहरियाबाद की शिक्षिका का नाम होने से हर्ष >>