ऑनलाइन मार्केटिंग कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के दम पर लूटे रूपए व कागजात, पुलिस ने किया घटना से इंकार
बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के झंगिया निवासी बाइक सवार युवक अशोक यादव से गुरुवार की रात लगभग नौ बजे सैदपुर से वापस घर जाते समय गांव के करीब बाइक सवार बदमाशों द्वारा तमंचा से धमकाकर पर्स में रखे करीब 5 हजार रुपये समेत मोबाइल, आफिस की चाभी व अन्य कागजात लूट लिए गए। इसके बाद बदमाश सादात के मंजुई की तरफ़ फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का हर सम्भव प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद बहरियाबाद बाजार में लगे सीसीटीवी के फुटेज इत्यादि को भी खंगाला, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। पीड़ित अशोक ने बताया कि वह सैदपुर में एक प्राइवेट कंपनी के ऑनलाइन मार्केटिंग दफ्तर में काम करता है। घर जाने के दौरान अभी वो गांव से करीब 200 मीटर दूर था कि तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उससे मंजुई जाने का रास्ता पूछा। उसी दौरान दो बाइक पर सवार छः बदमाश और आ गए और ओवरटेक कर बाइक रोक दिया। इसके बाद बदमाश तमंचा निकाल कर धमकाते हुए सारा सामान लूटकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने लूट की घटना से इंकार करते हुए बताया कि तहरीर मिली है। सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।