कोरोना टीकाकरण टीम संग मनबढ़ों ने की अभद्रता, टीके की शीशी लेकर भागने की कोशिश का आरोप


जखनियां। क्षेत्र के रेहटी मालीपुर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को कोरोना टीकाकरण का शिविर लगाया गया। जहां स्वास्थ्यकर्मियों संग गांव के मनबढ़ युवकों ने अपने घर पर टीकाकरण कराने के लिए दबाव बनाने के साथ ही अभद्र व्यवहार भी किया। इस दौरान वो कोरोना की दो शीशी वैक्सीन लूटकर भागने का प्रयास कर रहे थे लेकिन ग्राम प्रधान ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को नियंत्रित किया। इसके बाद देरशाम तक टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्य अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव में टीकाकरण करने की सूचना हमेशा पुलिस को दी जाती है। लेकिन पुलिस नहीं आती, जिसके चलते गांव के मनबढ़ हमेशा स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान करते हैं और मनमाने ढंग से वैक्सीनेशन कराने के लिए दबाव भी बनाते हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज