‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ की मांग के साथ कांग्रेस ने नगर में निकाला जुलूस, सरकार पर लगाया आरोप





सैदपुर। भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार, महंगाई, अपराध आदि के आरोप लगाते हुए मंगलवार को सैदपुर कांग्रेस ने भाजपा गद्दी छोड़ो जुलूस का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने भाजपा सरकारों से सत्ता छोड़ने की मांग की। बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर से जुलूस शुरू किया गया। जो पूरब बाजार से होते हुए मुख्य बाजार से निकली। प्रदेश सचिव राहुल राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार के काले कारनामों से अब जनता आजिज आ चुकी है। कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने का वादा करते हुए प्रदेश व देश की सरकारों ने देश को बेचना शुरू कर दिया। आज भ्रष्टाचार का हर तरफ बोलबाला है। उन्होंने कहा कि सत्ता न संभाल पाने वाली सरकार सत्ता छोड़ दे। इस दौरान जुलूस में महिलाओं ने भी हिस्सेदारी दिखाई। इस मौके पर अनिल अमिताभ दुबे, रामनगीना पांडेय, राजीव सिंह, राघवेंद्र कुमार, प्रभाकर चौबे, राजकुमार वर्मा, श्रीप्रकाश पांडेय, इंद्रभान, बृजेंद्र शर्मा, चंद्रदेव चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले के 3 शिक्षकों का चतुर्थ राज्य स्तरीय आदर्श पाठ्य योजना के लिए हुआ चयन, सैदपुर के पुनीत ने बढ़ाया मान
क्रांतिकारियों की शहादत का इकलौता गवाह भदैला का ये पीपल पेड़, बगावत से बौखलाए अंग्रेजों ने सरेआम दर्जनों युवकों को दी थी फांसी >>